scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi ने बजट में दी सौगातें तो PM Modi के ताबड़तोड़ दौरे, देखें UP में कैसे एक्शन में BJP

CM Yogi ने बजट में दी सौगातें तो PM Modi के ताबड़तोड़ दौरे, देखें UP में कैसे एक्शन में BJP

योजनाओं की हरी झंडी हो या फिर तोहफों की बौछार. चुनावी मौसम में यूपी की गलियां सियासी वादों से पटनी शुरू हो गई हैं जहां बीजेपी एक बार फिर पीएम मोदी का अगुवाई में यूपी में दोबारा इतिहास दोहराने के इरादे से मैदान में उतरी है. यही वजह है कि पीएम मोदी यूपी में ताबड़तोड़ दौरे करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने दिल्ली के लिए यूपी को अपनी कर्मभूमि बनाया तो यूपी की जनता ने उन्हें सर आंखों पर बैठाया. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मोदी के चेहरे पर यूपी में विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे के साथ मैदान पर उतरी और रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की. देखें वीडियो.

In the election season, the streets of UP have started brimming with political promises, where BJP has once again entered and trying their best to get elected again. Watch Video to know more.

Advertisement
Advertisement