scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: 'Shaheen Bagh' पर Owaisi को जवाब देने सामने आए CM Yogi, दी ये चेतावनी

UP Election 2022: 'Shaheen Bagh' पर Owaisi को जवाब देने सामने आए CM Yogi, दी ये चेतावनी

जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं, नेताओं के बयानों में तल्खियां भर जाती हैं, बयान जहरबुझे हो जाते हैं, एक दूसरे को धमकियों और चेतावनी का सिलसिला शुरु हो जाता है. सियासत के न्यूनतम संस्कार भी हवा में उड़ा दिए जाते हैं नेता एक दूसरे को धमकाते हैं. ऐसी ही एक धमकी एक दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने दी थी. लखनऊ को दूसरा शाहीन बाग बना देने की. उत्तर प्रदेश का चुनावी रण जैसे-जैसे गहरा रहा है, वैसे-वैसे बयानों में आक्रामकता आने लगी है. एक दूसरे को चेतावनी दी जा रही हैं, बयान तीखे होते जा रहे हैं. एक दिन पहले असदुद्दीन ओवैसी ने लखनऊ में शाहीनबाग बना देने की बात कही थी तो आज सीएम योगी ने अपने अंदाज में योगी को चेतावनी दी, योगी के कहने का सीधा अर्थ था अब्बा जान, चचा जान, सावधान. देखिए ये रिपोर्ट.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Tuesday said that the UP government has prioritized the maintenance of strict law and order system as a result of which Uttar Pradesh has emerged as a 'riot-free' State. CM Yogi also reacted to AIMIM Chief Owaisi's statement on CAA NRC. Watch.

Advertisement
Advertisement