scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: '2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं', देखें और क्या बोले सीएम योगी

UP Elections: '2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं', देखें और क्या बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से 403 प्रचार रथों को रवाना किया. ये रथ सभी 403 विधानसभा सीटों पर जाकर प्रचार करेंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे. बीजेपी की जन विश्वास यात्रा के रथ के बाद अब पार्टी डिजिटल रथ का सहारा लेने जा रही है. ये रथ यूपी की सभी 403 विधानसभा सीटों पर यह डिजिटल रथ जाएंगे. ये रथ हर विधानसभा में घूमेंगे और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा. देखें

UP chief minister Yogi Adityanath today flagged off 403 LED vehicles in 403 assembly constituencies from Lucknow. With the help of this, the party will promote the work of the last 5 years of the Yogi government. During this CM Yogi said, criminals are running from Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement