scorecardresearch
 
Advertisement

'Corona काल में क्वारंटीन था व‍िपक्ष, अब जनता उन्हें न कर दे होम क्वारंटीन', बोले CM Yogi

'Corona काल में क्वारंटीन था व‍िपक्ष, अब जनता उन्हें न कर दे होम क्वारंटीन', बोले CM Yogi

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव नजदीक आते ही हर पार्टी एक दुसरे पर हमला बोलती नजर आ रही है. इस चुनाव में जिन्ना से लेकर मथुरा तक को मैदान में घसीटा गया. लेकिन इन सबके उपर सबसे बड़ा सवाल है कि कौन होगा उत्तर प्रदेश का आने वाले पांच सालों के लिए करता धर्ता, आखिर किसके हाथ में होगी यूपी की कमान. इस बीच आजतक के स्पेशल प्रोग्राम पंचायत आजतक में सीएम योगी ने भी विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ये मुमकिन है कि आने वाले चुनाव के बाद कोरोना काल में क्वारंटीन व‍िपक्ष को अब जनता होम क्वारंटीन कर दे.

Uttar Pradesh Election 2022 are near. Every single political party is giving its best to get votes from each and every section of Society. Know the plans of BJP for upcoming election and also what CM Yogi had said about Opposition in this video.

Advertisement
Advertisement