UP Assembly Elections 2022: तमंचावाद, परिवारवाद और आतंकवाद के बाद यूपी विधानसभा चुनाव में तीसरा चरण आते-आते तनातनी इस कदर बढ़ गई कि सीएम योगी ने अहमदाबाद ब्लास्ट का कनेक्शन आजमगढ़ से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी पर हमलों की बौछार कर दी. इस चुनाव में दोनों ओर से इतना कुछ दांव पर हैं कि कोई भी मुद्दा अछूता नहीं रहा. तीसरे चरण की जंग यादवलैंड में हो रही है. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि पार्टी के हाथ ऐसे कई खून से रंगें हैं और इन्हें पूरे राज्य और देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. देखिए.
UP Chief Minister Yogi Adityanath claimed that one of the convicts of the Ahemdabad blast had links with the Samajwadi Party. Yogi added that the father of the convict was with the leader of the Samajwadi Party. CM Yogi also said that Samajwadi Paty should apologize to the whole nation. Watch this video to know more.