यूपी में कोरोना की रफ्तार बड़ी तेजी से बढ़ रही है. जहां 24 घंटे में करीब दो गुने कोरोना केस बढ़े हैं. यूपी में नए केस का आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कल से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी. बता दें उत्तर प्रदेश में नाईट कर्फ्यू के ऐलान के बाद ही अब 14 जनवरी तक स्कूल बंद करने का भी ऐलान कर दिया गया है. इस बीच कांग्रेस ने यूपी में होने वाली रैलियों पर रोक लगा दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.
After the increasing cases of corona, the new guideline will be implemented in the state. After the announcement of night curfew in Uttar Pradesh, now it has also been announced to close the school till January 14. Watch this video to know more about the new restrictions in Uttar Pradesh.