scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: मैराथन के जर‍िए कांग्रेस ने द‍िखाया दम, भारी तादाद में लड़कियां बनीं हिस्सा

UP Election 2022: मैराथन के जर‍िए कांग्रेस ने द‍िखाया दम, भारी तादाद में लड़कियां बनीं हिस्सा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नया नारा लागू किया है. कांग्रेस ने इस नारे को लेकर लखनऊ और झांसी में लड़कियों की मैराथन रेस का आयोजन किया. हालांकि लखनऊ में मैराथन रेस की इजाजत नहीं मिली लेकिन झांसी में बड़ी संख्या में लड़कियों ने मैराथन रेस में हिस्सा लिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने इस मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाई. मैराथन के दौरान मौजूद लड़कियों ने जमकर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे लगाए. देखें ये वीडियो.

In the midst of the Uttar Pradesh assembly elections, Congress has implemented a new slogan. The slogan is, 'Ladki hoon Lad Sakti Hoon'. Congress organized a marathon race for girls in Lucknow and Jhansi with this slogan. Although the marathon race was not allowed in Lucknow, but in Jhansi, a large number of girls took part in the marathon race. Watch.

Advertisement
Advertisement