scorecardresearch
 
Advertisement

फोन टैप‍िंग के आरोपों पर Congress क्यों Akhilesh Yadav के साथ? पार्टी प्रवक्ता से सवाल

फोन टैप‍िंग के आरोपों पर Congress क्यों Akhilesh Yadav के साथ? पार्टी प्रवक्ता से सवाल

फोन टैप‍िंग को लेकर लगातार समाजवादी पार्टी BJP को कटघरे में खड़ी कर रही है. इस मामले पर अब कांग्रेस भी समाजवादी पार्टी का साथ दे रही है. आजतक के शो में कांग्रेस प्रवक्ता से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये मामला संविधान को बचाने का है. BJP जिस तरह से पूरे प्रदेश को सर्विलेंस स्टेट बनाना चाहती है उस पर तो सबको चिंता होगी. ये सिर्फ एक पार्टी का मामला नहीं हैं खुद BJP के लोग भी इससे चिंतित होंगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इंटरनेशली एक रिपोर्ट भी आई थी, जिसमें वाशिंगटन के 16 मीडिया हॉउस थे जिन्होंने ये रिपोर्ट पब्लिश की थी. उस रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि इजराइल का एक Spy Rare है, जिसे खरीदकर तमाम सरकारें इस्तेमाल कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर BJP ने जवाब तक नहीं दिया. देखें ये वीडियो.

Samajwadi Party is constantly putting BJP in the dock for phone tapping. On this matter now Congress is also supporting the Samajwadi Party. On Aaj Tak show, Congress spokesperson was asked about this, he said that this matter is about saving the Constitution. Everyone will be worried about the way BJP wants to make the entire state a surveillance state. Watch.

Advertisement
Advertisement