scorecardresearch
 
Advertisement

Elections amid Covid scare: 22 जनवरी तक रैली-रोड शो पर पाबंदी, देखें चुनाव आयोग ने क्या किया फैसला

Elections amid Covid scare: 22 जनवरी तक रैली-रोड शो पर पाबंदी, देखें चुनाव आयोग ने क्या किया फैसला

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार को लेकर बड़ा फैसला किया है. चुनाव आयोग ने रोड शो और रैली जैसी सियासी गतिविधियों पर पाबंदी बढ़ा दी है. चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक पाबंदी बढ़ाई है. इससे पहले 15 जनवरी तक रोक थी. चुनाव आयोग ने कहा कि इनडोर सभागार में हॉल की क्षमता से आधे लोगों की सभा की जा सकती है, लेकिन अधिकतम 300 लोग ही वहां मौजूद रह सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Election Commission has decided to extend its ban on physical rallies, roadshows and nukkad sabhas in the five poll-bound states till January 22 in light of the Covid-19 situation. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement