scorecardresearch
 
Advertisement

UP Polls 2022: 'यूपी की जनता से बदला लेने के फिराक में अपराधी', देखें क्या बोले मोदी

UP Polls 2022: 'यूपी की जनता से बदला लेने के फिराक में अपराधी', देखें क्या बोले मोदी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रैली की. इस बीच उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन में आयुष्मान भारत और उज्ज्वला जैसी कई योजनाओं का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि जनता देख और समझ सकती है कि उत्तर प्रदेश का विकास कौन कर सकता है. उन्होंने आगे कहा जो अपराधी योगी सरकार के वक्त जेल में बंद किये गए थे वो सभी बेसब्री से इस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं कि कब सरकार बदले और ये बाहर आएं. इस वीडियो में देखें कि यूपी की जनता से बदला लेने के फिराक में अपराधी हैं ऐसा क्यों बोले प्रधानमंत्री मोदी?

Prime Minister Modi held a virtual rally in Bijnor, Uttar Pradesh today. Meanwhile, he targeted the Samajwadi Party fiercely. He has also said that the criminals who are behind the bars have waited for these elections. Know in this video what else PM Modi has said.

Advertisement
Advertisement