कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खुद तो होम आइसोलेट हो गए हैं, लेकिन उन बहुत सारे लोगों को संशय में डाल गए जिनके संपर्क में वो पिछले कुछ दिनों में आए. दरअसल, पिछले तीन-चार दिनों में केजरीवाल ने यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में तूफानी कार्यक्रम किए हैं. अरविंद केजरीवाल बीते कुछ दिनों में तमाम दलों के दूसरे नेताओं की तरह ही अलग-अलग राज्यों में चुनावी रैलियां कर रहे थे. इन रैलियों में उन्हें कई बार बिना मास्क के भी देखा गया. दूसरों को एहतियात बरतने को कहते ये नेता खुद लापरवाह होते दिखे. देखें वीडियो.
In the last three-four days, Kejriwal has done stormy programs in UP, Uttarakhand and Punjab. Arvind Kejriwal, like other leaders of all parties, was holding election rallies in different states in the last few days. In these rallies, he was also seen many times without a mask. Watch Video to know more.