दारूल उलूम एक अरबी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ है, ज्ञान का घर. सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई कोनों से छात्र यहां इस्लाम की तालीम हासिल करने आते हैं जिसे तुलाबा या सालिब भी कहा जाता है. ये देश का ही नहीं, एशिया का सबसे बड़ा मदरसा है. अपने ज़माने में इस मदरसे ने बेहिसाब शोहरतें हासिल कीं और समय के साथ इसी के हिस्से बेशुमार लानतें भी आईं. उत्तर प्रदेश चुनाव में देवबंद की सीट काफी रोचक है. ऐसे में देवबंद की जनता का क्या है चुनावी मुद्दा और दारूल उलूम देवबंद के सियासी समीकरण में कितना बड़ा हिस्सेदार है, ये जानने के लिए देखें ये वीडियो.