scorecardresearch
 
Advertisement

UP चुनाव से पहले शुरू हुआ 'धर्म' युद्ध, हिंदू-मुस्लिम के फेर में उलझे नेता

UP चुनाव से पहले शुरू हुआ 'धर्म' युद्ध, हिंदू-मुस्लिम के फेर में उलझे नेता

युद्ध है तो साम, दाम, दंड, भेद, सब है. धर्म का तड़का भी है. काशी का दमकता कोरिडोर भी है तो मां गंगा की भक्ति भी है. अयोध्या का राम मंदिर है तो आस्था की गलियां भी हैं. बीजेपी ने तो 32 साल पहले अपने एजेंडे में धर्म को लाया पर सियासत में धर्म की चाशनी सालों से लगती रही है. बीजेपी हिंदू भावनाओं को कुरेद रही है तो कांग्रेस हिंदू बनाम हिंदुत्वादी का दांव चल रही है. धर्म की सियासी छौंक में हिंदू-मुसलमान का खेल भी है. जिन्ना और गन्ना भी है. हर दल अपने हितों को साध कर धर्म के खांचे तय कर लिए हैं. यूपी के धर्म युद्ध में अब लड़कियों की शादी की उम्र भी आ गई. मुरादाबाद से सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क ने लड़कियों की उम्र को लेकर विवादित बयान दिया तो मुसलमानों के रहनुमा बने ओवैसी ने साथ देने में देर नहीं लगाई. देखें ये खास रिपोर्ट.

BJP brought religion to its agenda 32 years ago. BJP is using Hindu sentiments while Congress is playing Hindu versus Hindutva. Every party has fixed the lines of religion by keeping its interests. SP MP from Moradabad Shafiqur Rehman Burke made a controversial statement regarding the age of girls, then Owaisi, who became the leader of Muslims, came in support of him. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement