scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat Aaj Tak UP 2021:'संक्रमण काल में विपक्षी दल के लोग अपने घर में बैठे रहे...' आजतक के मंच पर बोले दिनेश शर्मा

Panchayat Aaj Tak UP 2021:'संक्रमण काल में विपक्षी दल के लोग अपने घर में बैठे रहे...' आजतक के मंच पर बोले दिनेश शर्मा

यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों जोरों पर हैं. इसी पर आजतक ने एक महाबैठक का आयोजन किया. इसके दूसरे सेशन 'फिर खिलेगा कमल' में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से पीएम नरेंद्र मोदी जी ने देश का विकास पिछले सात वर्षों में किया है और योगी जी के नेतृत्व में केंद्र और देश का समन्वय है वो अभूतपूर्व है. कोरोना के संक्रमण काल में जब विपक्षी दल के लोग अपने घर में बैठे रहे, अपने चुनाव के मैदान तक में नहीं गए जहां वो चुनाव लड़े थे, दुष्प्रचार का जब चक्र चल रहा था तब बीजेपी के कार्यकर्ता अपने प्राणों की बाजी लगा कर गांव-गांव में विचरण करके लोगों की सेवा में लगे थे. देखें ये वीडियो.

The preparations for the UP assembly elections are in full swing. On this, Aaj Tak organized a discussion program. In its second session 'Phir Khilega Kamal', Uttar Pradesh Deputy CM Dinesh Sharma said that the way PM Narendra Modi Ji has developed the country in the last seven years and the coordination between the center and the country under the leadership of Yogi Ji is unprecedented. During the transition period of Corona, when the people of the opposition party were sitting in their house, they did not even go to their election ground where they contested the elections. When the cycle of propaganda was going on, the BJP workers were putting their lives on the line and wandering from village to village in the service of the people. Watch this video.

Advertisement
Advertisement