यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों जोरों पर हैं. इसी पर आजतक ने एक महाबैठक का आयोजन किया. इसके पहले सेशन 'फिर खिलेगा कमल' में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा शामिल शिरकत की. इस बैठक में उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से सत्ता में लौटेगी. दरअसल, उनसे सवाल किया गया कि यूपी में सरकार बदलने का इतिहास रहा है. आजतक की पत्रकार चित्रा त्रिपाठी ने दिनेश शर्मा से पूछा कि राम मंदिर बीजेपी ने बनवाया या सुप्रीम कोर्ट ने? देखें इस पर क्या बोले दिनेश शर्मा.