पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए बीजेपी यूपी की सत्ता में पूरी रफ्तार से पहुंचना चाहती है. एक्सप्रेस-वे के जरिए बीजेपी चाहती है कि उनका संदेश इन विमानों की गरज की तरह वोटर्स के कानों में पड़े और वहीं रह जाए. एक भव्य कार्यक्रम के जरिए इस 341 किलोमीटर लंबे विशाल और शानदार एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ. प्रदेश ही नहीं देशभर के लोगों निगाहें इस हाइवे की क्षमताओं पर पड़ी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावी में क्या असर होगा, यूपी के जिन 9 जिलों से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गुजरता है, उन जिलों की असेंबली सीटों के सियासी समीकरण से समझें.
The Purvanchal Express Way was inaugurated by PM Modi. Many leaders including CM Yogi, PM Modi, Governor Anandi ben Patel were present in the program. Akhilesh Yadav has alleged that Purvanchal Express is ours, we have laid its foundation. BJP has put its name. Meanwhile, the biggest question is that what will be the electoral impact of Purvanchal Expressway.