Election Results 2022: 2022 के चुनावी नतीजों ने योगी आदित्यनाथ की वापसी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़े कई मिथक तोड़ दिए हैं. योगी ने सियासी मिथक की परवाह किए बिना बडा दांव खेला, जिसे लेकर अखिलेश यादव से लेकर मायावाती अपने कार्यकाल में बचते रहे थे. सबसे पहले आपको मिथक के बारे में बताते हैं. ये वो मिथक हैं जो सभी के दिल और दिमाग में बसे रहे और जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में राजनीति कुछ हद तक प्रभावित रही. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Election Results 2022: In Uttar Pradesh there were alot of myths which every politician used to believed but now after BJP’s victory in UP, it demolishes several. Watch video to know more.