Election Results 2022: आज उत्तर प्रदेश का जनादेश दुनिया के सामने आ गया. यूपी की जनता ने ऐलान कर दिया कि उन्हें मोदी और योगी की जोड़ी पसंद हैं. एक बार नहीं ये चौथा मौका हैं जब उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना भरोसा बीजेपी पर जताया है. 2014 से शुरू हुआ सियासी सफर 2022 के चुनाव में बरकरार रहा. आज के जनादेश में कई बड़े संदेश मौजूद हैं, संदेश बीजेपी के ऐतिहासिक जीत का, संदेश उत्तर प्रदेश की राजनीति में नए कीर्तिमान स्थापित करने की. 2022 के जनादेश में साइकिल पंचर हो गई और हाथी हवा हो गया, चप्पे-चप्पे पर कमल खिल गया. देखिए ये एपिसोड.
In UP, CM Yogi Adityanath scripted history by not only breaking the 'Noida jinx' but also becoming the first chief minister of the state to return to power after completing a full five years in office. Watch this episode.