scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat AajTak: उत्तर प्रदेश में 'फिर खिलेगा कमल'? देखें चुनाव पर क्या बोले अंबिका चौधरी और जगदंबिका पाल

Panchayat AajTak: उत्तर प्रदेश में 'फिर खिलेगा कमल'? देखें चुनाव पर क्या बोले अंबिका चौधरी और जगदंबिका पाल

उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले आजतक लेकर आया है खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक'. इसके सत्र 'फिर खिलेगा कमल' में हिस्सा लिया पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने. इन दोनों नेताओं का राजनीति में 40 साल का इतिहास रहा है. आजतक के मंच पर दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर अपनी-अपनी राय सामने रखी. पंचायत आजतक में जगदंबिका पाल ने काशी के बदलते स्वरूप पर बात की. वहीं, अंबिका चौधरी ने कहा कि आश्चर्य होता है कि जब गंगा का नाम लेकर झूठ बोला जाता है. चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से लगे हैं. देखें आजतक के मंच पर उत्तर प्रदेश की चुनावी चर्चा.

In an exclusive program of AajTak, Ambika Choudhary, Former Minister UP government and Jagdambika Pal, BJP MP participated. On the stage of Panchayat AajTak, both the leaders put across their views on the upcoming election.

Advertisement
Advertisement