scorecardresearch
 
Advertisement

UP: Firozabad के मशहूर कांच के धंधे पर कैसे पड़ी मार? देखें रिपोर्ट

UP: Firozabad के मशहूर कांच के धंधे पर कैसे पड़ी मार? देखें रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में लग गई हैं. उत्तर प्रदेश के इस चुनावी मौसम में आजतक की एक टीम पहुंची फिरोजाबाद, जानने यहां के मतदाताओं का चुनावी मूड. फिरोजाबाद एक औद्दोगिक इलाका है और कांच के काम के लिए मशहूर है. कांच की चूड़ी से कांच की सजावट का सामान यहीं बनता है और पूरे देश में नहीं बल्कि दुनियाभर में भेजा जाता है. मगर बदलते समय में प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल से फिरोजाबाद में कांच के कारोबार पर बुरा असर पड़ा है. वीडियो में देखें कैसे फिरोजाबाद के कांच के धंधे पर संकट गहराया.

Firozabad, the centre of India's glassmaking industry, known for the quality of the bangles and also glasswares produced there is facing some trouble. In this video, watch how glass industry has taken a hit in past few years.

Advertisement
Advertisement