ये उत्तर है पर स्वयं एक प्रश्न है, ये प्रदेश है लेकिन मानो पूरा देश है. यहां की सियासत पूरे हिंदुस्तान की झांकी है. इस नई सीरीज में हम आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर सियासी कहानी सुनाएंगे. इस सीरीज में हम आपको गोविंद वल्लभ पंत से लेकर योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी सुनाएंगे. ये वही उत्तर प्रदेश है जहां का त्रेता और द्वापर युग से राजनीति और राजधर्म से रिश्ता रहा है. हम आपको बताएंगे कि अलग अलग रियासतों में बटा एक सूबा कैसे यूनाइटेड प्रोविंसेज होते हुए उत्तर प्रदेश बना. देखिए ये खास एपिसोड सरकार.
In this new series of Aajtak, we will show you the complete picture of Uttar Pradesh's politics. From the first chief minister Govind Ballabh Pant to Yogi Adityanath, from divided into multiple estates to becoming United Provinces. Watch this episode of Sarkaar to know every story of UP's politics.