UP Elections: उत्तर प्रदेश में चुन्नवी दस्तक हो चुकी है. आज तक की टीम उत्तर प्रदेश के हर जिले और शहर में जाकर जनता से उनके मुद्दे जानने और समझने की कोशिश कर रही है. इस बीच Uttar Pradesh के गढ़ मुक्तेश्वर के Gangaghat से जानिए Chunawi Mahol. गढ़ मुक्तेश्वर में गंगाघाट किनारे पर संजय शर्मा ने बात की कुछ युवाओं से किसी ने हमें बीजेपी पहली पसंद बताई तो किसी ने मिलाजुली प्रतिक्रियाएँ दीं. इस वीडियो में इस बार जानें युवाओं का झुकाव किस पार्टी की तरफ ज्यादा.