Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आजतक आपके लिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से लेकर आ रहा है मतदाताओं की राय. आजतक की एक टीम पहुंची गढ़मुक्तेश्वर. गढ़मुक्तेश्वर अपनी पौराणिक कहानियों के लिए जाना जाता है. राजनीतिक सूरमा यहां अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते हैं. बीजेपी और समाजवादी का ये गढ़ माना जाता है. गंगा किनारे मतदाताओं की चुनावी राय को समझने के लिए हमने बात की वहां के लोगों से. लोगों ने शिक्षा से लेकर मौजूदा सरकार के अन्य कामों पर बात की. देखें गढ़मुक्तेश्वर की जनता के क्या हैं चुनावी मुद्दे.
With the Uttar Pradesh elections approaching closer, a team of AajTak has reached Garhmukteshwar, also known as mini Haridwar of UP, to know the mood of the voters. Watch the video for more information.