समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में हैं. मुलायम सिंह यादव इस अवसर पर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी के दफ्तर पहुंचे, जहां नेताजी को अपने बीच पाकर सपा के कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज हो उठे. दरअसल, मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया. पार्टी ऑफिस के बाहर सुबह से ही बैंड-बाजे का इंतजाम किए गए हैं. देखें लखनऊ से ये ख़ास रिपोर्ट.