यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह मथुरा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने एक छोटी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा सिर्फ यूपी नहीं बल्कि देशभर के लिए श्रद्धा का प्रतीक है. कान्हा को श्रीकृष्ण बनाने की धरती यही है. देश में कहीं भी मथुरा से जाते हैं, तो लोग तुरंत बोलेंगे राधे राधे. कृष्ण के प्रति राधे के स्नेह के लिए आज उनका नाम कृष्ण के आगे लगाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि मोदी जी की सरकार न होती तो राम मंदिर बनता क्या? देखें
Union Home Minister Amit Shah today held prayers at Banke Bihari Temple in Mathura ahead of poll campaigning. Also Amit Shah interacts with the voters at Shri Ji Vidya Mandir located on Mathura Govardhan Marg. Watch video.