scorecardresearch
 
Advertisement

UP Assembly Election 2022: क्या यूपी में Asaduddin Owaisi बनेंगे चुनाव हराने-जिताने वाले फैक्टर? समझें

UP Assembly Election 2022: क्या यूपी में Asaduddin Owaisi बनेंगे चुनाव हराने-जिताने वाले फैक्टर? समझें

उत्तर प्रदेश की सियासी जमीन पर अपना सिक्का जमाने निकले असदुद्दीन ओवैसी की पहचान उनका जोशीली अंदाज और बेबाक बोल है. एक आदमी चुनाव में हारता है. एक आदमी चुनाव में जीतता है. लेकिन हर चुनाव में कोई ना कोई एक आदमी ऐसा भी होता है जो ना चुनाव जीतता है, ना चुनाव हारता है. बल्कि वो तीसरा आदमी चुनाव किसी को हरवाता और किसी को जिताता है. ऐसे ही पिछले कुछ वर्षों में हर चुनाव में हैदराबाद से देश में जगह जगह जाकर इलेक्शन लड़ने वाले असदुद्दीन ओवैसी पर लगता है. क्या यूपी के चुनाव में भी ओवैसी चुनाव हारने-जीतने वाले नहीं बल्कि चुनाव हराने-जितवाने वाले फैक्टर बनेंगे?

The identity of Asaduddin Owaisi, who came out to register his victory on the political land of Uttar Pradesh has many qualities and here are his passionate style and his speeches. In UP Elections of 2022, it really matters that how the Owaisi factor will be affecting the whole scenario of the Assembly election. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement