scorecardresearch
 
Advertisement

2007 में BSP को UP में मिला था बहुमत, उसके बाद ऐसे फ‍िसला ब्राह्मण Vote Bank

2007 में BSP को UP में मिला था बहुमत, उसके बाद ऐसे फ‍िसला ब्राह्मण Vote Bank

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने 2007 के दलित-ब्राह्मण फॉर्मूले पर आय़ोजित हो रहे पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद मायावती पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम के मंच पर गईं. बीएसपी प्रमुख मायावती के हाथ में त्रिशूल है, नारा और फॉर्मूला वही 2007 का, जिसने मुख्यमंत्री की कुर्सी तक मायावती को पहुंचाया. 2007 में जब बीएसपी को यूपी में बहुमत मिला था तो तीन वर्ग साथ आए थे- दलित, ब्राह्मण और पिछड़ा वर्ग. जबकि 2007 के बाद देखें तो 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 53 परसेंट ब्राह्मणों ने यूपी में वोट किया. 2014 में 72 फीसदी ब्राह्मण का समर्थन बीजेपी को मिला, 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 80 फीसदी ब्राह्मण वोट बीजेपी के ही हाथ आया था. 2019 में दावा है कि ब्राहण वोटबैंक का 82 फीसदी हिस्सा सीधे बीजेपी के खाते में गया. इस वीडियो में देखें कैसे 2007 के बाद मायावती के हाथ से फिसला ब्राह्मण वोटबैंक.

As Assembly elections are drawing near in Uttar Pradesh, Bahujan Samaj Party supremo Mayawati has pitched Brahmin security as her key electoral plank. In a campaign speech on Tuesday, Mayawati promised that if she comes to power in the next elections, she will ensure the security of Brahmins. In 2007, Mayawati came to power with the help of Brahmin votes. In this video, watch how the Brahmin vote slipped out of Mayawati's hand.

Advertisement
Advertisement