राजनीति का पहला और अंतिम लक्ष्य होता है सत्ता. न पाप, न पुण्य, न धर्म, न अधर्म सब कुछ नीति है और यही राजनीति है. पहले मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत से शुरु होकर यूपी की राजनीति चौधरी चरण सिंह तक आते आते सिद्दांतों से अलग, सत्ता सिद्धि तक आ पहुंची थी. इस दौर ने ऐसी नींव रखी जिसने उत्तर प्रदेश को दशकों चैन की सांस नहीं लेने दी. सरकार के इस एपिसोड में आज हम आपको दिखाएंगे कि कैसे 1969 के चुनाव आते-आते उत्तर प्रदेश की सियासत की ज्यामिति बदल रही थी. सरकारे बनने गिरने के कई राउंड के बाद 1973 में हेमवती नंदन बहुगुणा यूपी के मुख्यमंत्री बने.
In this episode of Sarkaar, we will tell you about the Hemwati Nandan Bahuguna. After changing 4 CMs and two presidential rules, we will show you how Hemwati Bahuguna became the chief minister of Uttar Pradesh in 1973. Watch this episode.