उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. इसके लिए सुबह 8 बजे से ही वोट काउंटिंग शुरू हो जाएगी. आजतक एक्सप्लेनर में बात EVM से वोट काउंटिंग के प्रोसेस की. आखिरकार EVM से वोट की काउंटिंग कैसे की जाती है? EVM से वोट काउंटिंग के लिए क्या क्या नियम बनाए गए हैं? काउंटिंग के लिए हमेशा 14 टेबलों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? देखें आजतक एक्सप्लेनर.