scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Economy: एनडीए सरकार में कैसी रही अर्थव्यवस्था? देखें क्या है देश का मिजाज

Indian Economy: एनडीए सरकार में कैसी रही अर्थव्यवस्था? देखें क्या है देश का मिजाज

पिछले 2 साल में कोरोना महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है. इंडिया टुडे के एक सर्वे के मुताबिक 30 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था अच्छी रही है. आजतक से बातचीत में बीजेपी (BJP) प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि 7 सालों में साइज ऑफ इकोनॉमी और GDP दोनों ही डबल हो गया है. उन्होंने दावा किया कि अगर इसी रफ्तार से हमारी GDP बढ़ती गई तो साल 2030 तक भारत की इकोनॉमी दुनिया के तीसरे नंबर पर होगी. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बीजेपी (BJP) सरकार ने जीएसटी (GST) टैक्स का रिफार्म किया, जिससे अब तक 1 लाख करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन हो चुका है. देखें ये वीडियो.

When Narendra Modi took charge of the Prime Minister Office in 2014, the NDA government promised to take India's economy gross domestic product rate at 5 trillion dollars. But after the three years of NDA 2.0, how many people of India are satisfied with the condition of the Indian Economy? Watch this episode.

Advertisement
Advertisement