scorecardresearch
 
Advertisement

जब खुद गुंडे ही बन गए जुर्म कम होने का 'विज्ञापन', योगी शासन में कैसे बदला लॉ एंड ऑर्डर?

जब खुद गुंडे ही बन गए जुर्म कम होने का 'विज्ञापन', योगी शासन में कैसे बदला लॉ एंड ऑर्डर?

उत्तर प्रदेश में कानून के रखवालों के साथ बाहुबली का रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा करता था. लेकिन योगी सरकार के आते ही ये सूरत बदल गई, गुंडे माफिया अब खुद सामने से आकर सरेंडर कर रहे हैं. सरकारी आंकड़ों को देखें तो 20 मार्च 2017 से 20 जून 2021 तक कुल 139 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. तो वहीं गिरफ्तारी के दौरान 3196 अपराधी घायल हुए. आमतौर पर सरकार एनकाउंटर पॉलिसी चलाती है, जिसमें अपराधी को मार गिराया जाता है. लेकिन योगी सरकार ने ऑपरेशन लंगड़ा लागू किया, जिसमें अपराधी को मारने के बजाय उनके पैर पर गोली मारकर उन्हें लंगड़ा किया जाने लगा. ताकि अपराधी भाग ना पाए और उन्हें पकड़ कर जेल में रखा जा सके. देखें ये वीडियो.

In the Yogi Adityanath Government, the goon and mafias are now surrendering themselves to the police. According to the government figures, from 20 March 2017 to 20 June 2021, a total of 139 criminals were killed in police encounters in UP. How did law and order change under Yogi Government? Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement