उत्तर प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में सपा-आरएलडी गठबंधन कर मैदान में उतर रहे हैं तो अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी को यूपी के लड़के पार्ट-2 की तरह देखा जा रहा है. 2022 के चुनाव के लिए सपा बड़े दलों के बजाय छोटे दलों से गठबंधन करने में लगी है. पूर्वांचल में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से हाथ मिलाने के बाद अखिलेश यादव ने पश्चिमी यूपी में अपने समीकरण को दुरुस्त करने के लिए जयंत चौधरी की आरएलडी से गठबंधन फाइनल कर लिया है. जानें इस गठबंधन का पूर्वांचल पर कितना असर होगा.