UP Exit Polls 2022: यूपी में Exit Poll फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की ओर इशारा कर रहे हैं. इंडिया टुडे-एक्सेस माय इंडिया के सर्वे में बीजेपी को 288-326 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, सपा 71-101 पर सिमटती नजर आ रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अखिलेश यादव ओपी राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान जैसे बीजेपी से आए ओबीसी नेताओं के दम पर परिवर्तन का दावा कर रहे थे, आखिर वे सपा के कितने काम आए. आईए Exit Poll के नतीजों से इन्हें समझने की कोशिश करते हैं.