scorecardresearch
 
Advertisement

Attack on Owaisi: हमलावरों से हुई पूछताछ, क्या है असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की इनसाइड स्टोरी?

Attack on Owaisi: हमलावरों से हुई पूछताछ, क्या है असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की इनसाइड स्टोरी?

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को हुए हमले का असर द‍िल्ली से हैदराबाद तक देखा गया. हमले के बाद जहां हमलावरों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है, वहीं ओवैसी के समर्थकों में जगह-जगह आक्रोश भी देखा जा रहा है. हमलावरों ने बताया कि आखिर ऐसा करने के पीछे उनकी क्या मंशा थी? क्या ओवैसी पर हुए हमले के पीछे किसी बड़ी ताकत का हाथ है? हमलावरों से हुई पूछताछ में क्या सामने आया और क्या है असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की इनसाइड स्टोरी? देखिए.

AIMIM chief and Lok Sabha MP Asaduddin Owaisi's car was allegedly fired upon in Meerut while he was returning to Delhi after attending election-related events in western Uttar Pradesh. Sachin and Shubham, the attackers were arrested and the inquiry is still going on. What is the inside story of the attack? Watch this video to know.

Advertisement
Advertisement