Uttar Pradesh की सियासत में चुनावी बुखार चढ़ चुका है, एक ओर BJP फुल Action में है तो वहीं Samajwadi party नए समीकरण की तलाश में हैं, Akhilesh Yadav ने RLD सुप्रीमो Jayant Chowdhary के साथ लंबी मुलाकात की जिसके बाद गठबंधन के संकेत दिए गए, सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही हैं कि SP के आधा दर्जन नेता RLD की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन इस मुलाकात के बाद से विरोधियों की टेंशन बढ़ गई हैं. मंगलवार को आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलाकात से एसपी-आरएलडी गठबंधन पर मुहर लग चुकी है बस सीट शेयरिंग फॉर्म्युले का औपचारिक ऐलान बाकी है.