scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: क्या यूपी में चुनावी मौसम बदलता देख रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?

UP Elections: क्या यूपी में चुनावी मौसम बदलता देख रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?

स्वामी प्रसाद मौर्य को योगी सरकार में चार-चार मंत्रालय मिले थे. उनकी बेटी बीजेपी की सासंद हैं. बेटे को भी 2017 में बीजेपी ने टिकट दिया हालांकि वो जीत नहीं सके. क्या इस बार फिर से बेटे के लिए टिकट का मामला इस्तीफे की वजह बन गया या स्वामी प्रसाद सूबे में चुनावी मौसम बदलता देख रहे हैं? यूपी में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार रखा है. हालांकि वो 14 जनवरी की शाम अपने फैसले का एलान करने की बात भी कर रहे हैं. उनके इस्तीफे से बीजेपी को कितना नुकसान हो सकता है और अखिलेश यादव को कितना फायदा, इसका अंदाज़ा 2017 में स्वामी प्रसाद मौर्य की भूमिका से लगाया जा सकता है. देखिए ये एपिसोड.

After Uttar Pradesh labour minister Swami Prasad Maurya resigned from the Cabinet and the BJP on Tuesday, three other BJP MLAs in the state followed suit and quit the party. Now the question raises that is Swami Prasad feeling the change in Uttar Pradesh's electoral season? Watch.

Advertisement
Advertisement