scorecardresearch
 
Advertisement

Congress छोड़ क्यों BJP में शामिल हुए? देखें Jitin Prasada का Exclusive Interview

Congress छोड़ क्यों BJP में शामिल हुए? देखें Jitin Prasada का Exclusive Interview

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. गुरुवार को जितिन प्रसाद ने आजतक से खास बात की और अपनी रणनीति का खुलासा किया. जितिन प्रसाद ने कहा कि भाजपा ज्वाइन करने का फैसला कोई क्षणिक नहीं है, बल्कि लंबे वक्त से इस तरह की मांग की जा रही थी. जितिन प्रसाद का कहना है कि अगर किसी दल में रहकर जनता की सेवा नहीं हो सकती तो ये फैसला लेना पड़ा. जितिन ने कांग्रेस को दिशाहीन हो चुकी है. देखें और क्या बोले जितिन प्रसाद.

Jitin Prasada has made a switch anticipated for quite some time. After a meeting with Union Home Minister and senior BJP leader Amit Shah, Jitin Prasada joined the party in New Delhi on Wednesday. On AajTak, Jitin Prasan told why he joined BJP. Watch exclusive interview.

Advertisement
Advertisement