उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर शोर से जुटी हुई हैं. बीजेपी हो, या सपा, बसपा या कांग्रेस, सभी पार्टियां इलेक्शन रैली में व्यस्त हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता जेपी नड्डा आज बस्ती पहुंचे और भव्य जनसभा को संबोधित किया. मंच पर से नड्डा ने जमकर विरोधियों को अपने निशाने पर लिया. जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष ने जनता को जाति के नाम पर बांटा, परिवारवाद की पार्टी को कोई पूछने वाला नहीं है. बीजेपी नेता ने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी की सरकार में पैसा सीधे किसानों के खाते में आ रहे हैं जबकि अखिलेश की सरकार में पैसा सिर्फ खाने के लिए आता था. देखें और क्या बोले बीजेपी नेता नड्डा.
All the parties are busy with the election rallies for the UP elections. BJP leader JP Nadda reached Basti today and addressed a public meeting. JP Nadda said that the opposition divided the public in the name of caste. He said that in the government of CM Yogi and PM Modi, money is coming directly into the account of farmers, whereas in Akhilesh's government, money used to come only for scams. Watch the video.