UP Elections 2022: यूपी में तीसरे दौर के लिए बंपर वोटिंग हो रही है. अब तक 21 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. यादवलैंड में मतदान की रफ्तार तेज हैं. ललितपुर, मैनपुरी सबसे आगे हैं. इससे पहले मुलायम सिंह परिवार ने सैफई में मतदान किया. अखिलेश यादव पत्नी के साथ वोट डालने आए. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने अगले चरण के चुनाव के लिए प्रचार जारी कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज श्रावस्ती में प्रचार किया. इस दौरान नड्डा ने कहा कि जिन गरीबों का बैंक में खाते खोलने के लिए कोई गारंटर नहीं बनता था, उनका गारंटर पीएम मोदी बने. देखिए ये वीडियो.
The third phase of voting for 59 seats in Uttar Pradesh is continue from 7 am to 6 pm. While on the other hand, Bhartiya Janata Party chief JP Nadda held a rally in Shravasti. During his rally, JP Nadda said that PM Modi becomes the guarantor of the poor for Jan Dhan accounts. Watch.