उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है. कल पीएम नरेंद्र मोदी ने कानपुर में एक रैली के दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधा तो आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर रेड का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव को घेरा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन विश्वास यात्रा के मंच से कहा कि अच्छी सरकार आएगी तो अच्छी योजनाएं आएंगी. लेकिन अगर बुरी सरकार आएगी तो यही सब सपा, बसपा और कांग्रेस के घर चला जाता. सीएम योगी ने कहा कि आप देख रहे होंगे कैसे चार दिन से दीवारों से पैसा निकल रहा है. सीएम ने कहा अब समझ में आया कि बबुआ क्यों नोटबंदी का विरोध करता था. देखें और क्या बोले योगी आदित्यनाथ.
While addressing a rally, CM Yogi Adityanath launched a scathing attack on Akhilesh Yadav. Mentioning the Kanpur raid, Yogi Adityanath said, now we got why Babua was against demonetisation. Watch the video for more information.