scorecardresearch
 
Advertisement

Owaisi on Hijab Controversy: नकाब, भगवा और हंगामा.. देखें ओवैसी की हिजाब विवाद पर आजतक के साथ खास बातचीत

Owaisi on Hijab Controversy: नकाब, भगवा और हंगामा.. देखें ओवैसी की हिजाब विवाद पर आजतक के साथ खास बातचीत

कर्नाटक के हिजाब विवाद ने यूपी की चुनावी सियासत में भी एंट्री कर ली है. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी इस मामले पर आमने-सामने हो गए हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर कोई लड़की पहले से हिजाब पहन रही है तो अचानक कहां से ख्याल आ गया कि हिजाब पहन कर नही कॉलेज जे सकते. सबसे अहम बात ये है कि नेशनल स्टेटिस्टिक्स का एक डाटा है जो मोदी सरकार ने दिया जिसमें ये कहा गया कि 21.9 मुस्लिम लड़कियों ने कभी एजुकेशन लिया ही नहीं और आप ही का नारा है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ', तो क्यों नहीं पढ़ने दे रहे. वहीं, कर्नाटक की वो लड़की जिसने 'अल्‍लाहू अकबर' के नारे लगाए उस पर ओवैसी ने कहा कि मैं लड़की के मां-बाप को सलाम पेश करता हूं. इस लड़की ने मिसाल पेश की है. इस वीडियो में देखें पूरा साक्षात्कार.

The Karnataka Hijab controvery has heated up the politics in the whole country. There has been a ruckus in the schools and colleges of Karnataka after the hijab ban row. BJP has alleged Congress over this issue. While AIMIM President Asaduddin Owaisi had an exclusive conversation with Aajtak on this issue. Owaisi stated that if a girl is already wearing a hijab, then why this issue raised suddenly. He also raised allegations over BJP Government citing a data of National Statistics. Watch full interview in this video.

Advertisement
Advertisement