scorecardresearch
 
Advertisement

पंचायत आज तक 2021: BJP का ही मुख्यमंत्री होगा, योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे बड़ा है : केशव प्रसाद मौर्य

पंचायत आज तक 2021: BJP का ही मुख्यमंत्री होगा, योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे बड़ा है : केशव प्रसाद मौर्य

यूपी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आजतक आज शुक्रवार 06 अगस्‍त को एक महाबैठक का आयोजन किया. इस महाबैठक के पहले सेशन 'कौन बनेगा मुख्यमंत्री' में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए. आजतक के इस खास बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगला सीएम भी हमारा ही होगा. इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर उनका फैसला होता की उत्तर प्रदेश में पार्टी का चेटरा कौन हो? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा फैसला 2017 में दिखा था. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कि योगी आदित्यनाथ सबसे बड़ा नाम हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Yogi Adityanath, the current chief minister of Uttar Pradesh, will be the chief ministerial face of the Bharatiya Janata Party (BJP) in the next year's assembly election, said Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya in an exclusive chat at the Panchayat Aaj Tak. Keshav Prasad Maurya said, Yogi Adityanath is the biggest name in our party in Uttar Pradesh. I believe the party will take a final decision and he will continue to be our leader.

Advertisement
Advertisement