उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि चाहे बाबा भोलेनाथ हों, श्रीकृष्ण हो या फिर श्रीराम, हम तो सबकी भक्ति करते हैं और उनकी शक्ति हमारे साथ है. जो भक्ति नहीं करते केवल नाटक दिखाते हैं उनका पर्दाफाश भी होता है. मथुरा में श्रीकृष्ण की जन्मभूमि का व्यापक विकास होगा जैसे बाबा विश्वनाथ धाम का हुआ. केशव मौर्य ने आगे कहा कि मैं अखिलेश यादव का व्यक्तिगत तौर से शुभचिंतक हूं. लेकिन वो गुंडो की पार्टी के अध्यक्ष हैं और कुछ गुंडे और माफिया उन्हें ऐसी सलाह देते रहते हैं. 1972 की परियोजा जब शुरु हुई थी, तब अखिलेश यादव पैदा हुए थे या छोटे बच्चे थे मुझे मालूम नहीं, लेकिन अब वो कहते हैं कि ये हमारी परियोजना है. ऐसे में तो ये मानसिक रुप से बीमार होने का संकेत देती है. इसलिए वो अपना जांच करा लें या इलाज करा लें. देखें वीडियो.
Deputy CM of Uttar Pradesh Keshav Prasad Maurya while speaking exclusively to Aaj tak, talked about the extensive development of Shri Krishna birthplace, Mathura. Further, Keshav Prasad Maurya attacked Samajwadi Party and said that Akhilesh Yadav is the president of the 'goon's party'. Watch.