scorecardresearch
 
Advertisement

Panchayat AajTak: Varanasi के रास्ते किस पार्टी के सिर सजेगा ताज?

Panchayat AajTak: Varanasi के रास्ते किस पार्टी के सिर सजेगा ताज?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने वाराणसी में 'पंचायत आजतक' का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के सत्र 'किसमें कितना है दम' में पूर्व सांसद (SP) ओम प्रकाश सिंह, बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और कांग्रेस प्रवक्ता राघवेंद्र चौबे ने हिस्सा लिया. उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. लखनऊ का रास्ता आजकल वाराणसी से होकर गुजरता है. यही कारण है कि ना सिर्फ वाराणसी में, बल्कि पूरे पूर्वांचल में हर एक दल ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. इस कार्यक्रम में मेहमानों से जानेंगे कि उत्तर प्रदेश की जनता 2022 में होने वाले चुनाव में किसे सरकार बनाने का मौका देगी. देखें उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव पर राजनीतिक चर्चा.

With the Uttar Pradesh election approaching closer, Aaj Tak organised Panchayat AajTak in Varanasi. In the session 'Kisme Kitna h dum?', Om Prakash Singh, Former Minister SP, Rakesh Tripathi, BJP's spokesperson and Raghvendra Chaubey, Congress' spokesperson, participated. Watch the political discussion.

Advertisement
Advertisement