उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने गढ़ गोरखपुर से नामांकन भरने जा रहे हैं. इस दौरान बीजेपी के चुनावी चाणक्य और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने गोरखधाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस बीच योगी को शुभकामनाएं देने के लिए साधु-संत भी गोरखपुर पहुंचे हैं. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से पांच बार सांसद रह चुके हैं. आजतक ने ये जानने की कोशिश की कि आखिर कौन है जिसे बीजेपी सीएम योगी का प्रस्तावक बनाया है. बीजेपी ने उन्हें ये अहम जानकारी क्यों दी और उन्हें कब इस बात की सूचना दी गई.