scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Case: विपक्ष के कड़े तेवर के बाद नरम पड़ी योगी सरकार

Lakhimpur Case: विपक्ष के कड़े तेवर के बाद नरम पड़ी योगी सरकार

लखीमपुर कांड पर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विपक्ष के कड़े तेवर के बाद योगी सरकार ने नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत तो दे दी. हर दल के 5 नेता 2 पीड़ित परिवारों से मिल सकेंगे लेकिन भाषण देने या सभा करने पर रोक होगी. दरअसल योगी सरकार ने रास्ते का बैरिकेड यूं ही नहीं हटाया. विपक्ष ने दिल्ली से लखीमपुर तक चढ़ाई कर दी तो सरकार को नरम रूख अपनाना पड़ा. वर्ना लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने तो फरमान जारी कर दिया था कि राहुल गांधी को एयरपोर्ट से बाहर आने नहीं दिया जाएगा. देखें

Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and three others will be allowed to visit Lakhimpur Kheri - where eight people died Sunday in violence after a convoy of cars mowed down farmers holding a peaceful protest - the Uttar Pradesh Home Department said this afternoon. A delegation from Delhi's ruling Aam Aadmi Party - led by MLA Raghav Chadha has also been given permission. They were detained yesterday evening around 15 km from Lakhimpur Kheri.

Advertisement
Advertisement