उत्तर प्रदेश चुनाव में लखीमपुर खीरी हिंसा बीजेपी के लिए बड़ा सवाल है. वहीं, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मिली बेल पर विपक्ष हमलावर हो गया है. लखीमपुर में हुई घटना पर विपक्ष का कहना है कि किसान इस बार भाजपा को वोट नहीं देंगे. तो वहीं, बीजेपी विधायक का कहना है कि जिन किसानों की मोदी जी बात करते हैं, वो सरकार से नाराज नहीं हैं. किसानों के मुद्दों पर बात करने आजतक की एक टीम पहुंची लखीमपुर खीरी. देखें लखीमपुर में क्या है किसानों के मन की बात और क्या है मतदाताओं का मूड.