scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow में संयुक्त किसान मोर्चा की Mahapanchayat, तय हुई आगे की रणनीति

Lucknow में संयुक्त किसान मोर्चा की Mahapanchayat, तय हुई आगे की रणनीति

Lucknow Kisan Mahapanchayat: भले ही तीन कृषि कानूनों को वापस किए जाने की घोषणा हो गई हो पर किसान अभी आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं है. आज लखनऊ में महापंचायत हुई जिसमें किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय हुई. भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत संयुक्त किसान मोर्चा के अधिकतर पदाधिकारी इस पंचायत में भाग ल‍िया. संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में राकेश टिकैत मोदी व योगी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी भाषा में समझाने में एक साल लग गए.

Farmers held Kisan Mahapanchayat in Lucknow today. This Mahapanchayat was already decided, but on November 19, PM Modi had announced to withdraw the three laws, the farmers got an opportunity to make further strategies.

Advertisement
Advertisement