महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ हुई बैठक को लेकर आजतक से बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस बैठक में गठबंधन दल के कई नेता शामिल हुए थे, जिसमें आगामी चुनाव के मुद्दों और रैलियों के बारे में चर्चा की गई. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि ये समाजवादी पार्टी के लिए बहुत अच्छा है. आगे केशव देव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी बदलने वाली नीति पर कहा कि मुझे लगता है अब वो कहीं नहीं जाएंगे. क्यूंकि जैसे उनके बयान आए थे कि BJP में उन्हें घुटन महसूस होता था. देखें ये वीडियो.