scorecardresearch
 
Advertisement

Ram Mandir In Ayodhya के बाद अब Mathura की बारी, शहरवासियों को पूरा भरोसा! देखें क्या बोली जनता

Ram Mandir In Ayodhya के बाद अब Mathura की बारी, शहरवासियों को पूरा भरोसा! देखें क्या बोली जनता

उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही सियासत की गलियों में एक बार फिर गहमागहमी तेज है और इसका सबसे बड़ा उदहारण है रैलियां, वादों का दौर, एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले जनता कई सवाल नेताओं से पूछना चाहती है. ऐसा ही एक सवाल है मथुरा से जुड़ा. जिस तरह भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी क्या वैसा ही कुछ बड़ा वो मथुरा में भी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. हाल ही सीएम योगी भी मथुरा दौरे पर गए थे जहां उन्होंने मांस और मदिरा पर बैन लगाया. इसपर क्या है शहरवासियों की राय, जानने के लिए देखें ये वीडियो.

With the Uttar Pradesh election approaching closer, voters have many questions for the political parties. One such question is about Mathura. Is BJP planning to do something big in Mathura? Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement